
how to master any skill
INTRODUCTION-how to master any skill
how to become expert हमें से सभी को कोई सफल और अमीर बनना चाहते हैं I लेकिन जिस तरह से युवा पीढ़ी अपने समय को व्यर्थ बातों में बर्बाद कर रही है इसका परिणाम आने वाले समय में उन्हें गरीबी और पछतावे में बिताना पड़ेगा I यदि वह गंभीर हो के इन बातों का सुधार ना करें तो I
इस पूरी दुनिया में क्यों कुछ लोग अमीर और सफल बन कर निकलते हैं I और वहीं कुछ लोग सालों से एक ही जगह पर हैं आज हम लोग इसी बातों के बारे में चर्चा करेंगे I
किसी काम में महारत हासिल करना क्यों जरूरी है
हम में से कोई भी किसी एक फील्ड में ही बहुत अधिक सफल बन सकता है I जैसे शेर जंगल का राजा है वैसे मछली जल की रानी है और शेर जंगल में दौड़ सकता है I लेकिन पानी में नहीं ठीक उसी तरह मछली पानी में तेजी के साथ भाग सकती है लेकिन जंगल में नहीं I
और हमें इसी को पहचानना है यदि हम 10 तरह के कामों में उलझे रहेंगे I तो हम कभी भी किसी भी बातों में सफल नहीं बन सकते सफल होने के लिए हमें अपने रास्ते को साफ करने की जरूरत है I यानी पहचानना है हमें कि हम क्या कर सकते हैं I और क्या नहीं कर सकते और जो जिन बातों में हमारा बिल्कुल इंटरेस्ट नहीं I उन बातों को छोड़कर हमें उन बातों में परिश्रम और मेहनत करने की जरूरत है जिसमें हमारा इंटरेस्ट हो और जो हमें सफलता की ओर ले जाए I
हमारा उद्देश्य बिल्कुल क्लियर रहना चाहिए कि हमें आगे चलकर क्या करना है नहीं तो हम ऐसे ही अपने समय को बर्बाद करेंगे I
सीखने में समय बताएं
किसी भी चीज को करने से पहले हमें उसे सीखने की जरूरत है I और जब तक से हम उसे अच्छे से सीखते नहीं हम उसे नहीं कर सकते हम एक कार को नहीं चला सकते हैं I यदि हम अच्छे से कार चलाना ना सीख ले यदि हम जोश में आकर के कार में बैठ जाएंगे I और बोलेंगे हम कार चला सकते हैं और चलाना शुरु भी कर दें तो हमारे लिए खतरनाक साबित होगा I
इसलिए सबसे पहले उन बातों को सीखने में समय बताएं जिसमें हमारा इंटरेस्ट हो I जो हमें सफलता की ओर ले जाए बिना सीखे हम उसे अच्छी तरीके से नहीं कर सकते I इसलिए सीखते रहें कभी भी सीखना बंद ना करें ऐसा कभी ना सोचे कि मुझे मालूम है यह सोच हमें कुएं का मेंढक बना सकता है I
Also Read: Imandari ka fal kahani
उन बातों को अच्छे से समझे
बातों को सीखने से पहले वह बातें हमें समझ में भी आना चाहिए तभी हम बातों को सीख सकते हैं I जो बातें हमें समझ में नहीं आएगी उन्हें भला हम कैसे सीख सकते हैं I इसलिए बातों को अच्छे से समझे सरल तरीके से समझे उसके बारे में जितना हो सके I नॉलेज ज्ञान इकट्ठा करने उन बातों को समझने के लिए अपने मन को खुला रखें I
और हर एक ऐसी बातों से बचें जो आपके मन को उलझाए रखती है यह नफरत हो सकता है I जलन हो सकता है अटैचमेंट हो सकता है इसलिए ऐसी बातों से सतर्क रहें I
लगातार अभ्यास करें
किसी भी काम में महारत हासिल करने के लिए सबसे ज्यादा और सबसे महत्वपूर्ण बातों में से एक और वह है I हमें लगातार अभ्यास करने की जरूरत है यदि कोई महान क्रिकेटर है I तो उसने सालों से अभ्यास किया है यदि कोई महान फुटबॉलर है I तो उसने भी सालों से अभ्यास किया है जिस क्षेत्र में हमें महारत हासिल करनी है I हमें लगातार समझते सीखते हुए उसमें अभ्यास करने की जरूरत है I
कोई जन्म से ही सफल बन कर नहीं निकलता वह भी अभ्यास करते हैं इसलिए लगातार अभ्यास करें I अपने गलती कमियों को पहचाने और उन पर काम करें ऐसा करने के द्वारा हम भी उन कुछ लोगों में पाए जाएंगे I जो सफल और अमीर होते हैं और यदि हम ऐसा नहीं करते तो हम भी उन्हीं लोगों में पाए जाएंगे जो सालों से एक ही जगह पर हैं I
हम जिंदगी में तब तक कुछ नहीं कर सकते जब तक हम एक्शन ना लें
आगे फिर मिलते हैं ऐसे ही रोचक ऐसे ही अद्भुत जानकारियों को ले करें तब तक आप लोग हमारे साथ बने रहें I और हमें जरूर बताएं यह बातें के द्वारा आपने क्या सीखा ताकि आगे भी हम आप लोग के लिए और भी इस तरह के बातों को ला सके I फिर मिलते हैं तब तक मुस्कुराते रहें और खुशियां बांटते रहें I