
money habits that keep you poor
Introduction-money habits that keep you poor
main causes of poverty जिंदगी में हर किसी का सपना होता है I पैसे कमाने का और पैसों से अपने सपने पूरा करने का जैसे बड़ा घर लेना गाड़ी लेना अपने फैमिली को बाहर घुमाना अच्छे अच्छे रेस्टोरेंट में खाना अपने पसंद की चीजों को खरीदना I लेकिन कई सारे लोगों के पास इतने पैसे नहीं होते जिसके कारण वह हमेशा गरीबी रहते हैं I और उनके सपने अधूरे रहते हैं लोग आज पैसे कमाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं I लेकिन फिर भी कुछ लोग कैसे कुछ ही समय में बहुत आगे निकल जाते हैं लेकिन कुछ लोग वहीं के वहीं रहते हैं आखिर ऐसा क्यों ?
अमीर बनने का रहस्य क्या है आज हम लोग इसी के बारे में चर्चा करेंगे इसलिए आप लोग बहुत से ध्यान से पढ़ें I
फिजूल खर्च करने से बचें
आज बहुत सारे लोगों का गरीब रहने का मुख्य कारणों में से एक और वह है I बिना सोचे समझे जहां मन किया पैसों को खर्चा करना जो मन किया जब मन किया तब उन चीजों को खरीद लेना I जिनकी उन्हें जरूरत भी नहीं है ऐसा करना बिल्कुल गलत है I
हमें वही चीजों को खरीदना चाहिए जो हमारी जरूरत की चीजें हैं जैसे कपड़े 500 के भी आते हैं और 5000 के भी आते हैं I लेकिन यदि हमारी जरूरत अच्छे कपड़े पहनने की है I तो हम 500 के कपड़े जो हमारे लिए आरामदायक हो खरीद सकते हैं I लेकिन शो ऑफ करने के लिए लोगों को दिखाने के लिए यदि हम महंगे चीजें खरीद रहे हैं तो यह हमें गरीबी में और कर्जे में ले जाता है I
जिंदगी में सभी के शौक होते हैं और हमें भी अपने अच्छे शौक को पूरा करना चाहिए I लेकिन संतुलन में और सभी बातों को देखते हुए इसलिए जहां तक हो सके फिजूल खर्च करने से बचें I इसलिए पता लगाएं कि आपके सबसे ज्यादा फिजूल खर्च कहां पर होते हैं I
पैसों को बचाना सीखें
बचपन में हमारी एक बहुत अच्छी आदत थी I और वह थी पैसों को बचाना और इसके लिए हम गुल्लक का इस्तेमाल करते थे I इसी तरह बड़े होकर भी हमें पैसे बचाना चाहिए लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो कोई पैसे नहीं बचाते अपने सारे पैसे खर्च कर देते हैं यह आदत बहुत गलत है I
हमें कुछ पैसों को बचा कर रखना चाहिए ताकि वह जरूरत या इमरजेंसी के समय काम आ सके I नहीं तो लोगों से पैसे मांगने के कारण आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं इसलिए पैसों को बचा कर रखें और आप भारी कर्ज में भी गिर सकते हैं I
यदि आप 20 हजार की नौकरी करते हैं तो उसमें से 5000 जरूर बचा कर रखें I और सबसे जरूरी बात अच्छे से जानकारी लेकर के हेल्थ या मेडिकल इंश्योरेंस को भी जरूर करा ले अपने लिए यह आपके बहुत काम आएगी I
क्योंकि बहुत से लोगों को हॉस्पिटल में बहुत सारे पैसे खर्च हो जाते हैं लेकिन यदि हम पहले से तैयार रहें तो हमारे लिए बहुत लाभदायक होगा I
Also Read: These 4 habits can ruin your life-habits that ruin your life
पैसों को सही जगह इन्वेस्ट करना सीखें
पैसे कमाने से बढ़कर है पैसों को संभालना पैसे कोई भी कमा सकता है लेकिन पैसों को संभालना सब किसी के बस की बात नहीं I बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो पैसे को बचाते हैं लेकिन फिर भी गरीबी रहते हैं क्योंकि वह अपने बचाए हुए पैसों को सही जगह पर इन्वेस्ट नहीं करते I
इस बात का ध्यान रखें यदि हम पैसों को एक ही जगह पर रखे हुए हैं, तो इस महंगाई के समय में हमारे पैसों की कीमत उतनी ही कम हो रही है I लेकिन यदि हम पैसों को सही जगह इन्वेस्ट करेंगे तो हमारे पैसे बढ़ते चले जाएंगे I और इसके द्वारा हम अमीर बन पाएंगे इसलिए इसके बारे में अच्छे से जानकारी लें सही जगह पर इन्वेस्ट करें और इन बातों का ध्यान रखें I
आगे फिर मिलते हैं ऐसे ही जानकारियों को लेकर के आप लोग हमारे साथ ऐसे ही बने रहे I और हमें जरूर बताएं यह बातें आपको कैसी लगी I ताकि आगे भी हम लोग आप लोग के लिए और भी ऐसे जानकारियों को लाते रहे I