Prepare for the new year- आने वाले नए साल की तैयारी किस प्रकार करें How to prepare for the coming new year

5/5 - (3 votes)
prepare for the new year

prepare for the new year

Introduction-prepare for the new year

पूरी दुनिया नए साल का इंतजार करती है I और भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में भी नए साल की शुरुआत अलग-अलग समय में देखी जा सकती हैं I लेकिन पूरा संसार अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार नए साल का स्वागत पूरे उल्लास और खुशी के साथ करता है I

नए साल एक नई उम्मीद एक नई शुरुआत को दर्शाता है I बहुत सारे लोग नए साल में पाटिया करते हैं I घूमने जाते हैं अच्छे-अच्छे पकवान को बनाते हैं I लेकिन फिर दूसरे दिन से वही पुरानी जिंदगी जीना शुरु कर देते हैं लेकिन आज हम लोग कुछ बातों की ओर ध्यान देंगे I और सीखेंगे कि अपने नए साल को हम बेहतर कैसे बनाएं और उसकी तैयारी अच्छे से कैसे करें I

पुरानी यादों को संभाल कर रखें

पुराना साल हमारे जीवन में किन किन बातों को लेकर के आया और हम किन किन बातों से होकर गुजरे हैं I वह सभी छोटी बड़ी खुशियां और वो गलतियां जिससे हम कुछ सीख सकते हैं I समय निकाल कर आराम से उन बातों को सोचते हुए डायरी में उन्हें अच्छे तरीके से लिख ले I क्योंकि जब हम उन बातों को लिख लेते हैं तो आने वाले समय में वह पुरानी यादें हमारे चेहरे पर मुस्कान को लेकर आएगी I और वह पुरानी सीख हमें खतरों से भी बचाएगी I इसलिए बीते हुए साल में आप किन-किन बातों से होकर गुजरे उन्हें अच्छे से याद करके डायरी में उतार ले I

पुरानी गलतियों को ना दोहराएं

गलतियां करने से भी ज्यादा खतरनाक है I अपने गलतियों से ना सीखना हम सभी अक्सर गलतियां करते हैं I लेकिन यदि हम बारंबार उन गलतियों को दोहराएं तो हम कभी भी आगे नहीं बढ़ सकते I इसलिए बीते साल में जिन जिन गलतियों को हम लोग किए हैं उन पर हमें ध्यान देने की जरूरत है I ताकि उनसे सीख करके उन गलतियों को हम नए साल में ना दोहराएं इसलिए ध्यान से सोचें कि आपने इस बीते साल अपना पैसा अपना समय कहां-कहां पर बर्बाद किया I और वह कौन-कौन सी बड़ी गलतियां की जो आपको नहीं करना चाहिए थी उन गलतियों की शुरुआत कैसे हुई I इन बातों को हम ध्यान रखेंगे तभी हम नए साल में बेहतर तरीके से काम कर सकते हैं I

हिम्मत ना हारे फिर से कोशिश करें

हम सभी नए साल की शुरुआत में नए-नए सपने को देखते हैं हम सोचते हैं I कि हमें जिंदगी में यह करना है हमें वह करना है लेकिन धीरे-धीरे समय गुजरता जाता है I और हम लापरवाह असफल होने के कारण इन बातों करना को छोड़ देते हैं I  लेकिन हमें हार नहीं मानना चाहिए क्या पता अगली कोशिश हमें सफलता के मुकाम पर पहुंचा दें इसलिए I कभी भी हिम्मत ना हारे फिर से प्रयास करें जब आप गिरते हैं तब गिरे ना रहे I फिर से उठ खड़े हो फिर से आगे बढ़े क्योंकि सफलता कभी आसान रास्ते से नहीं मिलती I

Also Read: how to know people’s personality

नए साल में दूसरों के साथ भी खुशियां बांटे

नए साल में सब लोग खुशियां मनाते हैं पाटिया करते हैं I नए नए कपड़े खरीदते हैं बहुत सारा पैसा इन सब के पीछे हम खर्चा कर देते हैं खुशियां मनाना बुरी बात नहीं I हमें जरूर मनाना चाहिए लेकिन खुद के साथ-साथ हमें दूसरों का भी ध्यान रखना है I नए साल में जो हमारे लिए इंजॉय और पार्टी का समय होता है I वहीं कुछ कुछ लोग जो सड़क पर सोते हैं खाने के लिए तरसते हैं हमें उन गरीब अनाथ जरूरतमंद लोगों के साथ में खुशियां बांटने की जरूरत है I जिंदगी में सच्ची खुशी दूसरों के जीवन में खुशी लाने से होती है I

इसलिए नए साल में फिजूल खर्च करने से अच्छा है I जरूरतमंद लोगों को खोज कर उनकी सहायता करें I और हम सभी मिलकर खुशियां मनाएं नए साल में कुछ नया करें

FAQ

Q पुरानी यादों को हम कैसे रख सकते हैं

Ans डायरी में लिखने के द्वारा

Q नए साल को हम कैसे बेहतर बना सकते हैं

Ans पुरानी गलतियों का ना दोहरा कर

Q नए साल के स्वागत किस तरह में करनी चाहिए

Ans जरूरतमंद की मदद करने के द्वारा

Leave a Comment